बक्सर: आज माघ महीने की अमावस्या तिथि है. इसे मौनी अमावस्या भी कहा जाता है. इसके साथ ही सोमवारी अमावस्या भी है. आज के दिन एक साथ तीन पवित्र स्नान का मुहूर्त है. आज के स्नान को लेकर जिले के विभिन्न घाटों पर चहल-पहल देखी जा रही है.
यहां गंगा उत्तर वाहिनी हैं और बक्सर का बहुत ही विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि बक्सर के इसी रामरेखा घाट पर भगवान राम और लक्ष्मण, महर्षि विश्वामित्र के साथ आये थे. इसी कारण इस घाट का नाम भी रामरेखा घाट पड़ा. यही वजह है कि इस घाट पर स्नान करने पीढ़ी दर पीढ़ी लोग आते हैं.
एक तरफ जहां प्रयागराज में आज दूसरे शाही स्नान की धूम है, तो वहीं मिनी काशी कहे जाने वाले बक्सर में भी आज के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. हालांकि व्यवस्था से कई श्रद्धालु संतुष्ट नहीं है. उनका कहना है कि यहां शौचालय, पीने के पानी समुचित व्यवस्था नहीं है.