ETV Bharat / state

बक्सर: विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप - buxar news

एक बार फिर दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार महिला की शादी डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां गांव के निवासी रोहित चौधरी के साथ की गई थी. घटना के बाद से ही ससुराल वाले प्रियंका को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी.

बक्सर
विवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:23 PM IST

बक्सर: जिले के डुमरांव थानांतर्गत कसियां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतिका के पिता ने थाने में ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका की सास को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें...मुंगेर: भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने मारी गोली


ससुराल वाले करते थे परेशान
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी बाल्मीकि राय ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी डुमरांव थाना क्षेत्र की कसियां गांव के निवासी रोहित चौधरी के साथ की थी. घटना के बाद से ही ससुराल वाले प्रियंका को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी.

ये भी पढ़ें...ट्रैक्टर परेड हिंसा में अबतक 22 FIR दर्ज, 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

घर में ही विवाहिता ने दोड़ा दम
इसी बीच सोमवार को भी उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में उसके घर में ही उसकी मौत हो गई. बाद में आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना प्रियंका के मायके वालों को दी . जिसके बाद मायके वाले डुमरांव पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद मृतिका के ससुराल वाले तरह-तरह की बहानेबाजी करने लगे. इस पर विवाहिता के पिता ने पुलिस को सूचना दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वप्रथम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिता के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी करते हुए तत्काल विवाहिता की सास किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पति समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

बक्सर: जिले के डुमरांव थानांतर्गत कसियां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतिका के पिता ने थाने में ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका की सास को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें...मुंगेर: भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने मारी गोली


ससुराल वाले करते थे परेशान
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी बाल्मीकि राय ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी डुमरांव थाना क्षेत्र की कसियां गांव के निवासी रोहित चौधरी के साथ की थी. घटना के बाद से ही ससुराल वाले प्रियंका को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी.

ये भी पढ़ें...ट्रैक्टर परेड हिंसा में अबतक 22 FIR दर्ज, 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

घर में ही विवाहिता ने दोड़ा दम
इसी बीच सोमवार को भी उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में उसके घर में ही उसकी मौत हो गई. बाद में आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना प्रियंका के मायके वालों को दी . जिसके बाद मायके वाले डुमरांव पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद मृतिका के ससुराल वाले तरह-तरह की बहानेबाजी करने लगे. इस पर विवाहिता के पिता ने पुलिस को सूचना दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वप्रथम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिता के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी करते हुए तत्काल विवाहिता की सास किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पति समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.