ETV Bharat / state

बक्सर में अपराधियों ने निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - criminals shot and injured outgoing ward councillor son

बक्सर में अपराधियों ने निवर्तमान वार्ड पार्षद के पुत्र को गोली मार दी. गोली उसके पैर में लग गई. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़ें पूरी खबर..

निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली
निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 11:11 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी इलाके में अज्ञात अपराधियों ने वार्ड संख्या 25 के निवर्तमान वार्ड पार्षद रमेश वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार को गोली मारकर (criminals shot outgoing ward councillor son) घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां से डाक्टरों उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-कोचिंग जा रही छात्रा को गोली मारने के मामले पर बोले SSP.. गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली: बताया जाता है कि गोली युवक के पैर में लगी है. जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसी को लेकर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले ही शहर के रिहायशी इलाके में दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी और आज निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी गई.

गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती: इस घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकाबन्दी कर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल अभी परिजनों से बातचीत नहीं हो सकी है, जिससे कि घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में सीएसपी से साढ़े 5 लाख की लूट.. हवाई फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी इलाके में अज्ञात अपराधियों ने वार्ड संख्या 25 के निवर्तमान वार्ड पार्षद रमेश वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार को गोली मारकर (criminals shot outgoing ward councillor son) घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां से डाक्टरों उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-कोचिंग जा रही छात्रा को गोली मारने के मामले पर बोले SSP.. गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली: बताया जाता है कि गोली युवक के पैर में लगी है. जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसी को लेकर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले ही शहर के रिहायशी इलाके में दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी और आज निवर्तमान वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी गई.

गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती: इस घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकाबन्दी कर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल अभी परिजनों से बातचीत नहीं हो सकी है, जिससे कि घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में सीएसपी से साढ़े 5 लाख की लूट.. हवाई फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.