ETV Bharat / state

बक्सर: अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, हालत गंभीर - अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारी

छठ पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है.

sdvgfr
dbg
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:34 AM IST

बक्सर: छठ पूजा को लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार इलाके में ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी गई. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोली मारकर किया घायल
नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुुंचाया.

देखे रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: सहरसाः गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, आसपास की 31 दुकानें हुई राख

मरीज ले जाने के लिए बुलाया ई-रिक्शा
इस घटना में ई-रिक्शा चालक की पहचान नई बाजार निवासी सीता राम विवाह आश्रम के पास के रहने वाले शंकर केसरी (उम्र 25 वर्ष) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ई-रिक्शा चालक को घर से मरीज ले जाने की बात कहकर बुलाया था. जब चालक ई-रिक्शा लेकर सड़क पर आया. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.

तीन अपराधियों ने चलाई गोली
इस घटना में घायल शंकर ने बताया कि उसे मरीज ले जाने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग घर से बाहर निकले तो सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर टाउन डीएसपी गोरख राम ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. यह घटना किस कारण से हुई है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जल्दी ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

बक्सर: छठ पूजा को लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार इलाके में ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी गई. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोली मारकर किया घायल
नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुुंचाया.

देखे रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: सहरसाः गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, आसपास की 31 दुकानें हुई राख

मरीज ले जाने के लिए बुलाया ई-रिक्शा
इस घटना में ई-रिक्शा चालक की पहचान नई बाजार निवासी सीता राम विवाह आश्रम के पास के रहने वाले शंकर केसरी (उम्र 25 वर्ष) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ई-रिक्शा चालक को घर से मरीज ले जाने की बात कहकर बुलाया था. जब चालक ई-रिक्शा लेकर सड़क पर आया. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.

तीन अपराधियों ने चलाई गोली
इस घटना में घायल शंकर ने बताया कि उसे मरीज ले जाने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग घर से बाहर निकले तो सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर टाउन डीएसपी गोरख राम ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. यह घटना किस कारण से हुई है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जल्दी ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.