बक्सर: बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा में एक कैदी ने गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. कैदी के मां और उसकी प्रेमिका आज उससे मिलने के लिए केंद्रीय कारा में पहुंची हुई थी, इसी दौरान उसने धारदार हथियार से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जब वह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा तो जेल के सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- आरा: कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास: बताया जा रहा है कि घायल कैदी दुष्कर्म के आरोप पिछले 7 महीने से केंद्रीय कारा में बंद है. इधर, कारा में बंद कैदी के द्वारा जेल के अंदर गला काट लेने के बाद जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उस कैदी के पास धारदार हथियार कहां से आया, जिससे उसने अपना गला काट ली.
सदर अस्पताल में इलाज जारी: सदर अस्पताल में पहुंचे सहायक जेलर से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी ही मीडिया के सवालों का जवाब देंगे. जानकारी के मुताबिक 7 महीने पहले वह इस जेल में आया था और 376 का आरोपी है. आज उसकी मां के साथ उसकी कथित प्रेमिका भी आई हुई थी. वहीं इस घटना की जानकारी के लिए जेल सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार के सरकारी एवं निजी मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
"कैदी के गले पर लगभग 5 से 6 इंच कट का निशान है. उसके गले से काफी मात्रा में ब्लीडिंग हो रहा था. जिसका इलाज किया जा रहा है. अभी उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है."- डॉ संजय सिंह, चिकित्सक, सदर अस्पताल बक्सर