बक्सर: बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. झगड़े के बाद घायल लोगों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं एक अधेड़ इस झड़प में गंभीर से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत सीरियस है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. यह घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव की है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक शख्स की मौत
पुश्तैनी जमीन को लेकर था झगड़ा: झड़प को लेकर बताया गया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. यह विवाद शुक्रवार की दोपहर खूनी संघर्ष में बदल गया. दलसागर गांव निवासी जनार्दन महतो और जगदयाल महतो के बीच तीन डिसमिल पुश्तैनी जमीन की मापी को लेकर विवाद चल रहा था. यह मामला थाना भी पहुंचा था. इसका समाधान शनिवारी जनता दरबार के माध्यम से करने का प्रयास किया जा रहा था. आने वाले शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाया भी गया था, लेकिन एक दिन पहले शुक्रवार को विवाद बढ़कर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
एक व्यक्ति की हालत गंभीर: इसके बाद दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे, पत्थर से छह लोग घायल हो गए. जनार्दन महतो, गोविंद कुमार, रविशंकर सिंह, अनन्त हरिशंकर, फूलकुमारी देवी, लीलावती देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई. वहीं जनार्दन महतो के सिर में गम्भीर चोट आने के कारण बाहर रेफर कर दिया गया है. जनार्दन महतो के परिवार ने आरोप लगाया गया है कि हमलोग घर में बैठे थे. तभी दूसरे पक्ष के जगदयाल महतो, दारोगा महतो, पिंटू सिंह, मोहित कुशवाहा, कुसमी देवी, बेबी देवी नेअचानक हमला बोल दिया.
दोनों पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी: जनार्दन महतो के पक्ष ने कहा कि दूसरे पक्ष ने हमलोगों के साथ मारपीट कर घर में रखा गहना और रुपया भी लूट लिया. इस सम्बंध में औद्योगिक थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. एक तरफ से 5-6 लोग तो दूसरे तरफ से दो लोगों के घायल होने की सूचना है. सब का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.
"मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. एक तरफ से 5-6 लोग तो दूसरे तरफ से दो लोगों के घायल होने की सूचना है. सब का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुट गई है" - मुकेश कुमार, थानाप्रभारी, औद्योगिक थाना