बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधी बेखौफ हो गये है. दुकान बंदकर घर जा रहे दुकानदार को अपराधियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी दुकानदार खून से लथपथ होकर किसी तरह गांव में प्रवेश किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उठाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने मंगलवार को थाने में शिकायत की है. इस घटना के बाद दुकानदार का परिवार डरा सहमा हुआ है.पीड़ित परिजनों ने बताया की आवेदन वापस लेने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है.
"पुरानी रंजिश में घटना का अंजाम दिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल में चल रहा है."- संतोष कुमार, राजपुर थाना प्रभारी
बक्सर में दुकानदार को चाकू से गोदा: घायल दुकानदार की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के रहने वाले मनोज सिंह के रूप में की गई है. घायल दुकानदार के भाई बिनोद कुमार् सिंह ने बताया कि 28 सितम्बर को कुछ लोग एक पागल को पकड़कर ईशापुर चट्टी पर पकड़कर मार रहे थे. उसी दौरान वहां से गुजर रहे दुकानदार ने जब बीच बचाव करने पहुंचा तो पागल की पिटाई करने वाले विजय सिंह, विपिन सिंह एवं ओमकार सिंह और रवि सिंह ने दुकानदार एवं उनके पिता पर हमला कर हाथ तोड़ दिया.
अपराधी दे रहे धमकी: उन्होंने बताया कि घटना के लगभग एक महीने बाद सोमवार की रात्रि तकरीबन 8 बजे इशापुर महावीर स्थान के समीप से अपनी दुकान बन्दकर घर जा रहे मनोज सिंह के बाइक में रस्सी फंसाकर पहले गिरा दिया. उसके बाद चाकू से गोदकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने सूचना राजपुर थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित परिजनों ने बताया की आवेदन वापस लेने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें
Firing in Buxar: बक्सर में अपराधियों का मनोबल हाई, पिछले 10 दिनों में चौथी बार चलाई गोली
Buxar News : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी.. तीन पिस्टल और गोली के साथ सभी गिरफ्तार