ETV Bharat / state

बक्सर नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम - ETV Bharat News

बक्सर के तीन नगर निकायों (Buxar Municipal Council Election ) के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. साथ ही विजेता प्रत्याशियों की घोषणा के साथ यह भी ध्यान रखा जा रहा था कि कहीं कोई विजय जुलूस न निकाले. सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे.

बक्सर में नगर निकाय चुनाव की मतगणना
बक्सर में नगर निकाय चुनाव की मतगणना
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:45 PM IST

बक्सर में नगर निकाय चुनाव की मतगणना

बक्सरः बिहार के बक्सर में तीन नगर निकाय के लिए मतगणना (Counting of municipal elections in Buxar) जारी है. बक्सर नगर परिषद, चौसा और ब्रह्मपुर नगर पंचायत के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. सुबह 8 :00 बजे से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना की प्रक्रिया जारी है. बक्सर के डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ मतगणना स्थल पर सुबह से ही मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान, ठंड के कारण वोटिंग स्लो

शांतिपूर्ण मतगणना जारीः मतगणना की बाबत जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. शाम तक सभी परिणाम सामने आ जाएंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. विजेता उम्मीदवारों के द्वारा किसी प्रकार का जुलूस निकालने पर पूर्णतया प्रतिबंध है. प्रशासन के अधिकारियों ने चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले के तीन निकायों में कुल 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

तीन निकाय के लिए हो रही मतगणनाः बक्सर जिले में 3 नगर निकाय के लिए कुल 178 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां कुल एक लाख 52 हजार मतदाता, 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहें हैं. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला 1 लाख 14 हजार मतदाता करेंगे, वहीं ब्रह्मपुर में कुल 13 हजार मतदाता 112 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि चौसा में कुल 15 मतदाता 108 उम्मीदवारों का भविष्य लिखेंगे.

बक्सर नगर परिषद

वार्ड संख्या 1 का परिणाम
राज कुमारी देवी 476 विजेता
सपना राय 358 उप विजेता
मतों का अंतर 118

वार्ड संख्या 2 का परिणाम
अजय कुमार 546 विजेता
परमोद कुमार सिंह 348 उप विजेता
मतों का अंतर 198

वार्ड संख्या 3 का परिणाम
पुष्पा कुमारी 760 विजेता
फूल कुमारी देवी 692 उप विजेता
मातो का अंतर 68

वार्ड संख्या 4 का परिणाम
राजू कुमार राय 615 विजेता
सुशीला देवी 470 उप विजेता
मतों का अंतर 14

वार्ड संख्या 5 का परिणाम
दीपक सिंह 740 विजेता
वंदना श्रीवास्तव 424 उप विजेता
मतों का अंतर 316

वार्ड संख्या 6 का परिणाम
शकुंतला देवी 671 विजेता
ममता देवी 584 उप विजेता
मतों का अंतर 87

वार्ड संख्या 8 का परिणाम
सबिता देवी 714 विजेता
चिंता देवी 329 उप विजेता
मतों का अंतर 385

वार्ड संख्या 7 का परिणाम
रेखा कुमारी 501 विजेता
आरती सिंह 363 उप विजेता
मतों का अंतर 138

"मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. शाम तक सभी परिणाम सामने आ जाएंगे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विजेता उम्मीदवार जुलूस न निकाले इस बात का ध्यान रखा जा रहा है'' - अमन समीर, डीएम, बक्सर

बक्सर में नगर निकाय चुनाव की मतगणना

बक्सरः बिहार के बक्सर में तीन नगर निकाय के लिए मतगणना (Counting of municipal elections in Buxar) जारी है. बक्सर नगर परिषद, चौसा और ब्रह्मपुर नगर पंचायत के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. सुबह 8 :00 बजे से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना की प्रक्रिया जारी है. बक्सर के डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ मतगणना स्थल पर सुबह से ही मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान, ठंड के कारण वोटिंग स्लो

शांतिपूर्ण मतगणना जारीः मतगणना की बाबत जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. शाम तक सभी परिणाम सामने आ जाएंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. विजेता उम्मीदवारों के द्वारा किसी प्रकार का जुलूस निकालने पर पूर्णतया प्रतिबंध है. प्रशासन के अधिकारियों ने चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले के तीन निकायों में कुल 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

तीन निकाय के लिए हो रही मतगणनाः बक्सर जिले में 3 नगर निकाय के लिए कुल 178 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां कुल एक लाख 52 हजार मतदाता, 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहें हैं. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला 1 लाख 14 हजार मतदाता करेंगे, वहीं ब्रह्मपुर में कुल 13 हजार मतदाता 112 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि चौसा में कुल 15 मतदाता 108 उम्मीदवारों का भविष्य लिखेंगे.

बक्सर नगर परिषद

वार्ड संख्या 1 का परिणाम
राज कुमारी देवी 476 विजेता
सपना राय 358 उप विजेता
मतों का अंतर 118

वार्ड संख्या 2 का परिणाम
अजय कुमार 546 विजेता
परमोद कुमार सिंह 348 उप विजेता
मतों का अंतर 198

वार्ड संख्या 3 का परिणाम
पुष्पा कुमारी 760 विजेता
फूल कुमारी देवी 692 उप विजेता
मातो का अंतर 68

वार्ड संख्या 4 का परिणाम
राजू कुमार राय 615 विजेता
सुशीला देवी 470 उप विजेता
मतों का अंतर 14

वार्ड संख्या 5 का परिणाम
दीपक सिंह 740 विजेता
वंदना श्रीवास्तव 424 उप विजेता
मतों का अंतर 316

वार्ड संख्या 6 का परिणाम
शकुंतला देवी 671 विजेता
ममता देवी 584 उप विजेता
मतों का अंतर 87

वार्ड संख्या 8 का परिणाम
सबिता देवी 714 विजेता
चिंता देवी 329 उप विजेता
मतों का अंतर 385

वार्ड संख्या 7 का परिणाम
रेखा कुमारी 501 विजेता
आरती सिंह 363 उप विजेता
मतों का अंतर 138

"मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. शाम तक सभी परिणाम सामने आ जाएंगे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विजेता उम्मीदवार जुलूस न निकाले इस बात का ध्यान रखा जा रहा है'' - अमन समीर, डीएम, बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.