बक्सरः देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण की संभवना से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस क्रम में सभी प्रखंडों में जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेः शिवहर: पेंशन योजना का लाभ पाने वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू, SDM ने किया उद्घाटन
की जा रही कोरोना जांच
स्वास्थ्य समिति से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में 1200 के आसपास मरीजों की प्रतिदिन कोरोना जांच की जा रही है. इसमें आरटीपीसीआर के जरिए 75-100 और एंटीजेन से 300 से 400 लोगों की जांच की जा रही है. हालांकि, जिले में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.
बढ़ाया जाएगा जांच का दायरा
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया फिलहाल विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार ही जिले में कोरोना जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि होली पर बाहर से लौट रहे प्रवासियों की संख्या को देखते हुए जांच के दायरे को और भी बढ़ाया जाएगा. इसके लिए वरीय अधिकारियों से विमर्श किया गया है.
जांच के बाद भेजा जा रहा घर
डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच करने के बाद ही स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन कई लोग निजी गाड़ियों से भी होली के लिए अपने घर लौटेंगे ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करके उनकी जांच कराई जाएगी.
टीका लगवाने के लिए किया जा रहा जागरूक
डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कोरोना काल में मास्क पहनना हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों को संक्रमण के खतरे और टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहा है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.