ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'इंडिया गठबंधन टिकट देती है तो अश्विनी चौबे को भागलपुर भेज देंगे', कांग्रेस MLA का दावा - Congress MLA Sanjay Tiwari

बिहार के बक्सर लोकसभा सीट पर इंडिया महागठबंधन की पार्टी के साथ-साथ भाजपा की भी नजर है. कांग्रेस के सदर विधायक ने भी दावा किया है कि कांग्रेस टिकट देती है तो अश्विनी चौबे को भागलपुर भेज देंगे. पढ़ें पूरी खबर... कांग्रेस विधायक संजय तिवारी का

कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी
कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:23 AM IST

कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के तेवर भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्चार्य ने बक्सर लोकसभा सीट को लाल झंडे का गढ़ बताया था. इसके बाद इंडिया गठबंधन के अलावे भी तमाम राजनीतिक दलों के नेताओ की बेचैनी बढ़ गई है. यही कारण है कि एक के बाद एक इंडिया गठबंधन से लेकर सभी दलों के नेताओं के लिए बक्सर लोकसभा सीट प्रतिष्ठा का बिषय बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : सीएम नीतीश से पूछा गया INDIA गठबंधन पर सवाल, तेजस्वी को किया आगे

बड़े बड़े नेता कर रहे दावाः दीपांकर भट्चार्य के जाने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, बाहुबली पूर्व सांसद आनन्द मोहन, के अलावे कई बड़े नेताओं ने इस सीट पर अपनी-अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करा दी है.

राजद को कई बार मिली है हारः इंडिया गठबन्धन के सहयोगी कांग्रेस ने तो पहले ही साफ शब्दों में कह दिया है कि राजद के उम्मीदवार अब तक 6 बार इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं और 5 बार उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दावा किया है कि 2024 में इंडिया गठबंधन बक्सर से उन्हें टिकट देती है तो अश्विनी कुमार चौबे को वह चारों खाने चित कर देंगे.

"2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन यदि मुझे यहां से टिकट देती है तो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे की नामांकन के साथ ही बोरिया बिस्तर यहां से बंध जाएगी. उन्हें भागलपुर जाना पड़ेगा. बक्सर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस बार कांग्रेस पूरी तरह से यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसका घोषणा पहले ही प्रदेश अध्यक्ष कर चुके हैं." -संजय तिवारी, सदर विधायक, बक्सर

बक्सर में शक्ति प्रदर्शनः 26 सितंबर को देश के दो सबसे बड़ी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष बक्सर में अपना दमखम दिखाएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह शहर के नगर भवन में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी बक्सर में कार्यक्रम करेंगे. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया जोरों शोर से भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं. इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष भोला सिंह ने दी है.

कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के तेवर भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्चार्य ने बक्सर लोकसभा सीट को लाल झंडे का गढ़ बताया था. इसके बाद इंडिया गठबंधन के अलावे भी तमाम राजनीतिक दलों के नेताओ की बेचैनी बढ़ गई है. यही कारण है कि एक के बाद एक इंडिया गठबंधन से लेकर सभी दलों के नेताओं के लिए बक्सर लोकसभा सीट प्रतिष्ठा का बिषय बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : सीएम नीतीश से पूछा गया INDIA गठबंधन पर सवाल, तेजस्वी को किया आगे

बड़े बड़े नेता कर रहे दावाः दीपांकर भट्चार्य के जाने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, बाहुबली पूर्व सांसद आनन्द मोहन, के अलावे कई बड़े नेताओं ने इस सीट पर अपनी-अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करा दी है.

राजद को कई बार मिली है हारः इंडिया गठबन्धन के सहयोगी कांग्रेस ने तो पहले ही साफ शब्दों में कह दिया है कि राजद के उम्मीदवार अब तक 6 बार इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं और 5 बार उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दावा किया है कि 2024 में इंडिया गठबंधन बक्सर से उन्हें टिकट देती है तो अश्विनी कुमार चौबे को वह चारों खाने चित कर देंगे.

"2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन यदि मुझे यहां से टिकट देती है तो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे की नामांकन के साथ ही बोरिया बिस्तर यहां से बंध जाएगी. उन्हें भागलपुर जाना पड़ेगा. बक्सर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस बार कांग्रेस पूरी तरह से यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसका घोषणा पहले ही प्रदेश अध्यक्ष कर चुके हैं." -संजय तिवारी, सदर विधायक, बक्सर

बक्सर में शक्ति प्रदर्शनः 26 सितंबर को देश के दो सबसे बड़ी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष बक्सर में अपना दमखम दिखाएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह शहर के नगर भवन में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी बक्सर में कार्यक्रम करेंगे. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया जोरों शोर से भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं. इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष भोला सिंह ने दी है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.