बक्सर: दिवाली के मौके पर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बक्सर पुलिस पॉकेटमार के अलावे, जुआरियों और शराब कारोबारियों पर विशेष रूप से नजर बनाए हुए है. पिछले 1 सप्ताह के अंदर पुलिस ऐसे कई अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधी अपने घरों में दुबक गए हैं.
एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
दीपावली के इस मौके पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए, पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने वाहन छोड़कर पैदल ही बाजारों की गस्ती करें और असामाजिक लोगों पर नजर बनाए रखें.
एसपी ने दी कार्रवाई की चेतावनी
एसपी ने कहा कि यदि किसी थाना क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना घटी, तो उसका जिम्मेवार उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को माना जाएगा और उसपर सीधी कार्रवाई होगी. वहीं एसपी जिले वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं. एक दूसरे से अपनी खुशियों का साझा करें.
धूमधान से मनाया जा रहा दिवाली का त्यौहार
गौरतलब है कि पूरे जिले में धूमधाम के साथ दिवाली का त्यौहार आज मनाया जा रहा है. 1 सप्ताह पहले से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर, देर शाम मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सभी तरह की तैयारियां कर रहे हैं.