बक्सर: पिछले एक महीने में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं. वज्रपात के कारण लगातार हो रही मौतों पर दुख जताते हुए जिला अधिकारी अमन समीर ने सभीी जिले वासियों अपने अपने मोबाइल में इंद्र वज्र ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है.
इंद्र वज्र करें डाउनलोड
जिलाधिकारी ने कहा कि इस ऐप के कई फायदे हैं. यह ठनका गिरने से पहले ही लोगों को इसकी जानकारी दे देता है जिससे जान माल की कम क्षति होती है. उन्होंने कहा कि यह मोबाइल ऐप ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी होगी. क्योंकि ठनके का प्रकोप सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ही बना रहता है.
इंस्टॉल करने का तरीका
इससे मोबाइल में आसानी से इंस्टॉल करने का तरीका बताते हुए कहा की प्ले स्टोर में जाकर इंद्र वज्र टाइप करें और इंस्टॉल ऑप्शन को दबाएं. एक बार ऐप डाउनलोड हो गई तो इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और रजिस्टर कर आसानी से इसका इस्तेमाल करें.
40 मिनट पहले मिलेगी जानकारी
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल ऐप में ठनका गिरने से 40 से 45 मिनट पूर्व ही अलार्म टोन बजने लगेगी. उपयोगकर्ता जान पाएंगे कि कहां ठनका गिरने वाला है और वह खुद को सुरक्षित स्थान पर ले जा सकेंगे. अमन समीर ने कहा कि जिला प्रशासन को इसी ऐप के माध्यम से यह पता चलता है कि किस-किस स्थानों पर वज्रपात होने वाला है और फिर लोगों को सावधान किया जाता है. इससे जान-माल के नुकसान की संभावना खत्म हो जाती है.