बक्सर: अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक पर सियासी मतभेद के बाद अब बीजेपी एमएलसी के एक बयान से खलबली मच सकती है. दरअसल, सदस्यता अभियान के दौरान एमएलसी राधा मोहन शर्मा ने कहा कि बीजेपी देश के विकास में बाधक सारे अवरुद्ध हटाएगी और इसको लेकर हमें किसी सहयोगी के नाराज होने का कोई परवाह नहीं हैं.
विरोध की कोई परवाह नहीं
बीजेपी एमएलसी राधामोहन शर्मा सदस्यता अभियान के तहत एक दिवसीय दौरे पर बक्सर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक और अनुच्छेद-370 के मुद्दे पर अपनी सहयोगी पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार देश के विकास में बाधक सारे अवरूद्ध को हटाएगी. इसके लिए कौन नाराज होता है, या कौन क्या बयान देता है. हमें कोई परवाह नहीं हैं.
अकेले भी मैदान में उतर सकते हैं
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने एजेंडे पर काम करती रहेगी. बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और हम खुद सक्षम हैं. अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी जनता की मांग पर अकेले भी मैदान में उतर सकती है.
जेडीयू ने इन मुद्दों पर किया था विरोध
गौरतलब है कि जदयू ने तीन तलाक और अनुच्छेद-370 का सदन में विरोध किया था. जिसको लेकर दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर खुल के बयानबाजी करते रहे. यह पहला मौका नहीं है, जब जदयू और भाजपा के बीच का मतभेद उजागर हुआ हो. जदयू ने साफ कहा है कि वह एक स्वतंत्र राजनीतिक दल की तरह व्यवहार करेगा. दोनों की दोस्ती सुशासन के इकलौते एजेंडे पर टिकी है.