ETV Bharat / state

बक्सरः अश्विनी चौबे रविवार को करेंगे मोतियाबिंद महाशिविर उद्घाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:52 PM IST

बक्सर
बक्सर

बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह महाशिविर 'चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है.

मरीजों को मुफ्त होगा इलाज
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से महाशिविर का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस शिविर में मोतियाबिंद से संबंधित बीमारियों के इलाज किए जाएंगे. मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त होगा. रोगियों को आने जाने का किराया भी मिलेगा. आधुनिक फेको मशीन से सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस लगाकर बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा. मरीज को भोजन, चाय, नास्ता, दवाई, काला चश्मा के साथ-साथ 100 रुपया किराया भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सरयू राय के भतीजे संतोष राय जदयू में शामिल, कहा- बिहार में JDU का विकल्प नहीं

31 जनवरी से यह शिविर प्रारंभ होगा. निशुल्क मोतियाबिंद का पंजीकरण 31 जनवरी से 30 मार्च तक होगा. शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से मोतियाबिंद के इलाज के लिए मेगा कैंप का आयोजन बक्सर में किया गया था.

बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह महाशिविर 'चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है.

मरीजों को मुफ्त होगा इलाज
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से महाशिविर का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस शिविर में मोतियाबिंद से संबंधित बीमारियों के इलाज किए जाएंगे. मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त होगा. रोगियों को आने जाने का किराया भी मिलेगा. आधुनिक फेको मशीन से सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस लगाकर बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा. मरीज को भोजन, चाय, नास्ता, दवाई, काला चश्मा के साथ-साथ 100 रुपया किराया भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सरयू राय के भतीजे संतोष राय जदयू में शामिल, कहा- बिहार में JDU का विकल्प नहीं

31 जनवरी से यह शिविर प्रारंभ होगा. निशुल्क मोतियाबिंद का पंजीकरण 31 जनवरी से 30 मार्च तक होगा. शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से मोतियाबिंद के इलाज के लिए मेगा कैंप का आयोजन बक्सर में किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.