बक्सर: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने बक्सर में जहरीली शराब से मौत (Buxar Poisonous Liquor Case) पर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में 5 लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर कैम्प किए हुए हैं. मामले की जांच चल रही है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
ये भी पढ़ें- बिहार के बक्सर में जहरीली शराब से 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर
-
बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में 5 लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर कैम्प किए हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में 5 लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर कैम्प किए हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 27, 2022बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में 5 लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर कैम्प किए हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 27, 2022
बता दें कि बक्सर जिले में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत (People Died Due To Spurious Liquor Consumption) हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. नालन्दा और सारण के बाद अब बक्सर में शराब पीने से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि यह मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. बता दें कि मृतकों में पांच की पहचान कर ली गई है. जबकि अभी एक की मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से हो रही मौतों पर भाकपा माले ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा
जहरीली शराब पीने से हुई मौत में मृतकों के नाम-
- आनंद कुमार सिंह (30 वर्षीय)
- मिंकू सिंह (35 वर्षीय)
- भिरूग सिंह (48 वर्षीय)
- शिव मोहन यादव (55 वर्षीय)
- सुखु मुसहर (60 वर्षीय)
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP