ETV Bharat / state

बक्सर: आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा की उपलब्धता के लिए आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल कार्यक्रम की शुरुआत - Buxar today news

बक्सर में भी ग्रीन दिवस चैनल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. ग्रीन कुरियर के जरिए कुरियर द्वारा एएनएम के माध्यम से दवा वितरण की जाएगी. जांच किट में लगभग दो दर्जन दवाओं की उपलब्धता रहेगी.

etv bharat
बक्सर में शुरू हुआ आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:35 PM IST

बक्सर: स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इसे हरी झंडी दिखाई गई. एमओआईसी डॉ. सुधीर कुमार ने 9 अल्टरनेट वैक्सीन डिलिवरी (एवीडी) कुरियर को बैग, थर्मोफ्लैक्स देकर दवाओं के साथ रवाना किया. एमओआईसी ने बताया कि आरोग्य दिवस के आयोजनों पर सभी तरह की दवाओं के साथ अन्य सामग्रियों की आपूर्ति को सुव्यवस्थित तरीके से करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है.

कुरियर के माध्यम से दवाओं का होगा वितरण
स्वास्थ्य व्यवस्था को पहले से बेहतर करने एवं एएनएम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल को और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए अलग से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे की आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डब्बा लाने और ले जाने वाली परंपरा से मुक्ति मिल सके. मुख्य रूप से आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल के माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था को विकसित की जा रही है. इस व्यवस्था को और बेहतर एवं निगरानी के लिए ई-औषधि पोर्टल पर इसे अपलोड भी किया जाएगा.

जांच किट में जरूरी दवाएं उपलब्ध
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि कुरियर की मदद से जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर मेडिसिन से भरा हुआ बैग और थर्मोफ्लास्क ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. इसके माध्यम से टीकाकरण केंद्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों का सही संकलन किया जाएगा. जांच किट (थर्मोफ्लास्क) में एचआईवी टेस्ट किट, सिफलिस जांच किट, हेपेटाइटिस टेस्ट किट के अलावे परिवार नियोजन से संबंधित सभी तरह के साधनों की उपलब्धता की गई है. इसके साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए आवश्यक दवा की व्यवस्था भी रहेगी.

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित हर तरह की गतिविधियों को पूरी सतर्कता के साथ सावधानी बरतनी होगी. जिसमें हर किसी को मास्क का प्रयोग करना, कम से कम दो गज की दूरी का ख्याल रखते हुए पूरी तरह से अपने आपको सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखना जरूरी है. आरोग्य दिवस पर आने वाले लाभार्थियों को भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी के साथ जागरूक करना जरूरी हैं.

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें.
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं.
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें.
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें.

बक्सर: स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इसे हरी झंडी दिखाई गई. एमओआईसी डॉ. सुधीर कुमार ने 9 अल्टरनेट वैक्सीन डिलिवरी (एवीडी) कुरियर को बैग, थर्मोफ्लैक्स देकर दवाओं के साथ रवाना किया. एमओआईसी ने बताया कि आरोग्य दिवस के आयोजनों पर सभी तरह की दवाओं के साथ अन्य सामग्रियों की आपूर्ति को सुव्यवस्थित तरीके से करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है.

कुरियर के माध्यम से दवाओं का होगा वितरण
स्वास्थ्य व्यवस्था को पहले से बेहतर करने एवं एएनएम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल को और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए अलग से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे की आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डब्बा लाने और ले जाने वाली परंपरा से मुक्ति मिल सके. मुख्य रूप से आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल के माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था को विकसित की जा रही है. इस व्यवस्था को और बेहतर एवं निगरानी के लिए ई-औषधि पोर्टल पर इसे अपलोड भी किया जाएगा.

जांच किट में जरूरी दवाएं उपलब्ध
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि कुरियर की मदद से जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर मेडिसिन से भरा हुआ बैग और थर्मोफ्लास्क ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. इसके माध्यम से टीकाकरण केंद्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों का सही संकलन किया जाएगा. जांच किट (थर्मोफ्लास्क) में एचआईवी टेस्ट किट, सिफलिस जांच किट, हेपेटाइटिस टेस्ट किट के अलावे परिवार नियोजन से संबंधित सभी तरह के साधनों की उपलब्धता की गई है. इसके साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए आवश्यक दवा की व्यवस्था भी रहेगी.

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित हर तरह की गतिविधियों को पूरी सतर्कता के साथ सावधानी बरतनी होगी. जिसमें हर किसी को मास्क का प्रयोग करना, कम से कम दो गज की दूरी का ख्याल रखते हुए पूरी तरह से अपने आपको सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखना जरूरी है. आरोग्य दिवस पर आने वाले लाभार्थियों को भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी के साथ जागरूक करना जरूरी हैं.

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें.
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं.
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें.
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.