बक्सर: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की ओर से कम अनाज देने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन एक्शन में है. जिलाधिकारी ने टीम बनाकर सभी दुकानों पर छापेमारी करने का आदेश दिया है. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने सदर प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों पर छापेमारी की. इसके अलावा रजिस्टर जांच करने के साथ ही कई निर्देश दिए.
कई दुकानों पर छापेमारी
जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर बक्सर सदर प्रखंड के जासो, नदाव, जगदीशपुर, बोक्सा पंचायत समेत कई जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के यहां छापेमारी की गई. इस दौरान रजिस्टर जांच करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सही मापतौल की विशेष रूप से जांच की गई.
'मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायतें'
सदर प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों पर छापेमारी करने पहुंचे अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह से गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी. वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी की बात लगातार सामने आ रही थी. जिसके बाद छापेमारी के आदेश दिए गए. इस दौरान कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालने का भी निर्देश दिया गया है.
गरीबों की परेशानी कम करने की कोशिश
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोग परेशान हैं. कई ऐसे लोग हैं जिनके पास न तो राशन कार्ड है और न ही लेबर कार्ड. उनकी परेशानियां को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सर्वे कराया जा रहा है. ताकि इस आपदा की घड़ी में सब को सहायता पहुंचाई जा सके.