बक्सर/सासाराम: राज्य में सोमवार को दो जगहों से आगजनी की खबर सामने आई है. जिसमें सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं इस आग से कई झोपड़ियां व मवेशियों की जलने की खबर सामने आ रही है.
पहली घटना
बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गांव में आग लग गई. जिसमें सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. जिससे लोगों का बुरा हाल हो रखा है. आग लगने की वजह की पृष्टी अबतक नहीं हो पाई है. लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक आग बिजली के तार से हुए स्पार्क से लगने की बताई जा रही है.
आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरे फसलों को जला कर राख कर दिया. हालांकि लोगों ने अपनी जान पर खेलते हुए आग को बूझाने की कोशिश भी की लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. स्थानीय लोगों ने एहतिहातन बरतते हुए फायर बिग्रेड को सूचनी भी दी. लेकिन दमकल की गाड़ी सही वक्त पर नहीं पहुंच पाई.
स्थानीय निवासी अरूण कुमार राय ने बताया कि जैसे ही आग लगने की खबर मिली, लोग दौड़कर आग को बुझाने में जुट गए. लोगों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश की. वहीं उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंची. जब आग लगभग बूझने की कगार पर था तब फायर बिग्रेड की गाड़ियां आई. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अबतक कोई अधिकारी खबर लेने तक नहीं आएं है.
पीड़िता ने शक के अनुसार पर कहा कि आग पास के महादेवा गांव की तरफ से आग लग कर आई है. हालांकि वह इस की बात की पृष्टी नहीं कर सकी है. वहीं लोगों के मुताबिक पड़ोस के महादेवा गांव में किसानों ने गेहूं काटने के बाद डंठल में आग लगाई थी. बाद में वही आग देखते-देखते देवरिया गांव तक पहुंच गई. धीरे-धीरे आग यहां गेहूं की खड़ी फसल को पकड़ लिया. जिससे पूरे गांव में लगभग 900 बीघे में लगी गेहूं की फसल में जलाकर बर्बाद हो गया. वहीं उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
बता दें कि इस आग के कारण पीड़िता के घर सहित कई और झोपड़ियां जलकर राख हो गई है. वहीं पीड़िता के घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. जिसमें उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. घर में रखे नगद रूपये और बैंक का पासबुक, कपड़ा, राशन आदि जलकर राख हो गया है. जिससे परिवार के लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा. करीब डेढ़ घण्टे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. वहीं प्रशासन ने हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही है.