बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर दूर नगर थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के पास बुधवार सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
एसपी और एसडीपीओ ने किया मुआयना
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे स्थानीय लोगों की नजर एक महिला के शव पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई. छापेमारी के दौरान एसपी और एसडीपीओ ने खुद घटनास्थल का मुआयना किया, उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
पुलिस ने बताया कि जिस महिला का शव बरामद हुआ है, उसकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष है. वहीं, महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला के सिर पर या तो किसी धारदार हथियार से वार किया गया है नहीं तो उसे गोली मारी गई है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.