ETV Bharat / state

बक्सर: खेत में सोये किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - कुल्हाड़ी से किसान की हत्या

सब्जी के खेत मे सोये एक 60 वर्षीय किसान की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. यह घटना सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत राजपुर गांव के नया बस्ती की है. मृतक की पहचान छोटेलाल गोंड के रूप में हुई है.

मर्डर
मर्डर
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:17 AM IST

बक्सरः जिले के सिमरिया प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत राजपुर के नया बस्ती गांव में सब्जी के खेत में सोये एक 60 वर्षीय किसान छोटेलाल गोंड की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. सुबह खेतों की ओर गये अन्य ग्रामीणों ने खेत में लहूलुहान पड़े किसान को देखकर उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- जायदाद के लिए पत्नी और बेटी की हत्या, मास्टरमाइंड निकला पति

क्या कहते हैं परिजन
मृतक के रिश्तेदार विजय कुमार गोंड ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह खाना खाने के बाद छोटे लाल गोंड खेत में सोने चले गए थे. वे खेत की रखवाली के लिए जाते थे. सुबह स्थानीय लोगों के बताया कि कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने अपराधियों की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाने की मांग. साथ ही कहा कि डॉग स्क्वायड के आने का बाद ही शव को उठाने दिया जाएगा.

क्या कहते हैं अधिकारी
बक्सर के पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधी चाहे जो भी हो, बच नहीं पाएंगे. पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
गौरतलब है कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. किसान का शव अभी भी खेतो में ही पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें- कहानी सेनारी हत्याकांड की, जब 6 लोग कतार बना गर्दनें रेत रहे थे

बक्सरः जिले के सिमरिया प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत राजपुर के नया बस्ती गांव में सब्जी के खेत में सोये एक 60 वर्षीय किसान छोटेलाल गोंड की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. सुबह खेतों की ओर गये अन्य ग्रामीणों ने खेत में लहूलुहान पड़े किसान को देखकर उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- जायदाद के लिए पत्नी और बेटी की हत्या, मास्टरमाइंड निकला पति

क्या कहते हैं परिजन
मृतक के रिश्तेदार विजय कुमार गोंड ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह खाना खाने के बाद छोटे लाल गोंड खेत में सोने चले गए थे. वे खेत की रखवाली के लिए जाते थे. सुबह स्थानीय लोगों के बताया कि कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने अपराधियों की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाने की मांग. साथ ही कहा कि डॉग स्क्वायड के आने का बाद ही शव को उठाने दिया जाएगा.

क्या कहते हैं अधिकारी
बक्सर के पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधी चाहे जो भी हो, बच नहीं पाएंगे. पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
गौरतलब है कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. किसान का शव अभी भी खेतो में ही पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें- कहानी सेनारी हत्याकांड की, जब 6 लोग कतार बना गर्दनें रेत रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.