बक्सर: जिले के चौसा चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 7 महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपी पटना और आरा जिले के रहने वाले हैं.
उत्पाद विभाग के सहायक निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि शराब गाजीपुर के दिलदारनगर से खरीदी गई थी और इसे पटना ले जाया जा रहा था. सभी एक ऑटो रिक्शा में बैठ अवैध शराब और बियर ले जा रहे थे, जिन्हें बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा चौसा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. ऑटो चालक सरोज गाजीपुर का ही रहने वाला है. उसने बताया कि ऑटो पटना के लिए रिजर्व की गई थी.
9 शराब तस्कर गिरफ्तार
विभाग के अनुसार कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए, जिनमें दो पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं. इनके पास से 48 लीटर अंग्रेजी शराब व 28.5 लीटर बीयर बरामद हुई है. बता दें कि शराब तस्करी के इस खेल में महिलाओं का शामिल होना हमारे समाज के लिए चिंता का विषय है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.