बक्सरः कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और इस आपदा की घड़ी में लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. 24 मार्च की रात से लगे लॉक डाउन के बाद से अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति हमारे यहां बेहतर है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिला में लॉकडाउन से लेकर अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर ने बताया कि जिला के 37 पंचायत के विद्यालयों में 209 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि होम क्वॉरेंटाइन में 4 हजार 112 लोगों को रखा गया है.
लापरवाही बरतने वालों पर एफआईआर दर्ज
डीएम अमन समीर ने कहा कि 18 मार्च के बाद जो भी लोग जिला में आये हैं उनको 14 दिन का समय पूरा हो जाने के बाद भी क्वोरेंटाइन सेंटर पर ही रखा गया है. वहीं वैश्विक आपदा के इस घड़ी में लापरवाही बरतने वाले इटाढ़ी अंचल के नाजिर पर कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर डीएम के निर्देश पर इटाढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.