ETV Bharat / state

नई दिल्ली भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत, शव लेकर घर पहुंचे पिता - DELHI STAMPEDE

नई दिल्ली भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत हो गई है. शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया.

DELHI STAMPEDE
दिल्ली भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 3:15 PM IST

मोतिहारी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नान जाने के दौरान हादसे की शिकार हुई पूर्वी चंपारण के बंजरिया की रहने वाली बेबी कुमारी का शव उनके घर पहुंचा. शव पहुंचने की खबर मिलते ही घर पर ग्रामीणों के अलावा नेताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई.

दिल्ली भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत: शनिवार को कुंभ स्नान के लिए निकली बेबी की मां घटना की सूचना मिलने के बाद आधे रास्ते से घर लौट आई. घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेबी के पिता प्रभु साह बेबी का शव लेकर घर पहुंचे. वह इंटर पास करने के बाद दिल्ली के विजवासन में अपने पिता के साथ रहती थी और वहीं एक कम्पनी में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती थी. जबकि उसके पिता वहां मजदूरी करते हैं.

DELHI STAMPEDE
शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम (ETV Bharat)

बेबी के पिता प्रभु साह ने बताया कि "मेरी बेटी अपनी चाची,चचेरी बहन और अन्य संगे संबंधियों के साथ दिल्ली से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर गई थी, जहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई भगदड़ में उसकी मौत हो गई. जबकि उसकी चचेरी बहन जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है."

मां ने क्या कहा?: वहीं बेबी की मां गायत्री देवी ने बताया कि बेबी छह बेटियों में सबसे छोटी थी. मुझे बेटा नहीं है. उससे बड़ी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. केवल उसकी शादी नहीं हुई थी.

DELHI STAMPEDE
मोतिहारी की बेबी की मौत (ETV Bharat)

"छठ में बेबी अपने पिता के साथ दिल्ली गई थी और विजवासन में पिता के साथ रहती थी. वह कुंभ स्नान करने प्रयागराज में आने वाली थी और इधर से मैं प्रयागराज जा रही थी,जहां उससे मुलाकात होने वाली थी."- गायत्री देवी, बेबी की मां

लोगों ने दी श्रद्धांजलि: घटना की जानकारी मिलने व बेबी का शव आने की सूचना के बाद शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उपमेयर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद एहतेशामुल हक,भाजपा नेता मोहिबुल हक समेत कई नेता मृतक के घर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि दी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मच गई. हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी. रात करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनें लेट हो गईं. इसके कारण भीड़ और बढ़ गई. चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदल दिया गया. इससे भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें

'महाकुंभ की यात्रा करने से परहेज करें', दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार सरकार की लोगों से अपील

'पूरा परिवार लौट रहा था गांव, सिर्फ 2 जिंदा बचे' दिल्ली भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का घर

मोतिहारी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नान जाने के दौरान हादसे की शिकार हुई पूर्वी चंपारण के बंजरिया की रहने वाली बेबी कुमारी का शव उनके घर पहुंचा. शव पहुंचने की खबर मिलते ही घर पर ग्रामीणों के अलावा नेताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई.

दिल्ली भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत: शनिवार को कुंभ स्नान के लिए निकली बेबी की मां घटना की सूचना मिलने के बाद आधे रास्ते से घर लौट आई. घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेबी के पिता प्रभु साह बेबी का शव लेकर घर पहुंचे. वह इंटर पास करने के बाद दिल्ली के विजवासन में अपने पिता के साथ रहती थी और वहीं एक कम्पनी में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती थी. जबकि उसके पिता वहां मजदूरी करते हैं.

DELHI STAMPEDE
शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम (ETV Bharat)

बेबी के पिता प्रभु साह ने बताया कि "मेरी बेटी अपनी चाची,चचेरी बहन और अन्य संगे संबंधियों के साथ दिल्ली से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर गई थी, जहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई भगदड़ में उसकी मौत हो गई. जबकि उसकी चचेरी बहन जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है."

मां ने क्या कहा?: वहीं बेबी की मां गायत्री देवी ने बताया कि बेबी छह बेटियों में सबसे छोटी थी. मुझे बेटा नहीं है. उससे बड़ी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. केवल उसकी शादी नहीं हुई थी.

DELHI STAMPEDE
मोतिहारी की बेबी की मौत (ETV Bharat)

"छठ में बेबी अपने पिता के साथ दिल्ली गई थी और विजवासन में पिता के साथ रहती थी. वह कुंभ स्नान करने प्रयागराज में आने वाली थी और इधर से मैं प्रयागराज जा रही थी,जहां उससे मुलाकात होने वाली थी."- गायत्री देवी, बेबी की मां

लोगों ने दी श्रद्धांजलि: घटना की जानकारी मिलने व बेबी का शव आने की सूचना के बाद शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उपमेयर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद एहतेशामुल हक,भाजपा नेता मोहिबुल हक समेत कई नेता मृतक के घर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि दी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मच गई. हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी. रात करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनें लेट हो गईं. इसके कारण भीड़ और बढ़ गई. चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदल दिया गया. इससे भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें

'महाकुंभ की यात्रा करने से परहेज करें', दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार सरकार की लोगों से अपील

'पूरा परिवार लौट रहा था गांव, सिर्फ 2 जिंदा बचे' दिल्ली भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.