ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने चुने टॉप 5 बल्लेबाज, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह - CHAMPIONS TROPHY 2025 TOP 5 BATTERS

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चमकने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों का चयन किया. इसमें एक भारतीय क्रिकेटर को भी जगह मिली है.

Champions Trophy 2025 Top 5 batters
भारत बनाम पाकिस्तान (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 17, 2025, 3:41 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार से होने वाली है. उससे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को चुन लिया है. आईसीसी के अनुसार ये पांच बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण में बल्ले के साथ अपनी चमक बिखेर सकते हैं. इस पांच बल्लेबाजों में एक भारतीय बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है.

आईसीसी ने भारत के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान, न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिशेल, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को चुना है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने चुने टॉप 5 बल्लेबाज

  1. श्रेयस अय्यर : भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 123.12 की स्ट्राइक रेट से 181 रन जोड़े हैं. अय्यर ने भारत के लिए 65 वनडे में 2602 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 48.18, सर्वोच्च स्कोर 128 रहा है. उनके नाम 5 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. वह मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के अहम खिलाड़ी है.
  2. फखर जमान : पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 85 वनडे मैचों 3627 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.50 और सर्वोच्च स्कोर 210 रहा है. उनके नाम 11 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं.
  3. डेरिल मिशेल : न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल भी आईसीसी के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में चमक बिखेर सकते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 45 वनडे मैचों में 1765 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.42 और सर्वोच्च स्कोर 134 है. उनके नाम 6 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज है.
  4. हेनरिक क्लासेन : साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपने बल्ले से विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 58 वनडे मैचों में 2074 रन बनाए हैं. उनका औसत 44.12 और सर्वोच्च स्कोर 174 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.
  5. बेड डकेट : इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट आईसीसी के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रंग बिखेर सकते हैं. उनके नाम 19 वनडे मैचों में 831 रन बनाए हैं. डकेट का औसत 46.16 और सर्वोच्च स्कोर 107 का रहा है. उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं.
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025: तिरंगे से डरा पाकिस्तान, स्टेडियम पर नहीं लगाया भारत का झंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार से होने वाली है. उससे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को चुन लिया है. आईसीसी के अनुसार ये पांच बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण में बल्ले के साथ अपनी चमक बिखेर सकते हैं. इस पांच बल्लेबाजों में एक भारतीय बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है.

आईसीसी ने भारत के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान, न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिशेल, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को चुना है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने चुने टॉप 5 बल्लेबाज

  1. श्रेयस अय्यर : भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 123.12 की स्ट्राइक रेट से 181 रन जोड़े हैं. अय्यर ने भारत के लिए 65 वनडे में 2602 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 48.18, सर्वोच्च स्कोर 128 रहा है. उनके नाम 5 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. वह मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के अहम खिलाड़ी है.
  2. फखर जमान : पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 85 वनडे मैचों 3627 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.50 और सर्वोच्च स्कोर 210 रहा है. उनके नाम 11 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं.
  3. डेरिल मिशेल : न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल भी आईसीसी के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में चमक बिखेर सकते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 45 वनडे मैचों में 1765 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.42 और सर्वोच्च स्कोर 134 है. उनके नाम 6 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज है.
  4. हेनरिक क्लासेन : साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपने बल्ले से विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 58 वनडे मैचों में 2074 रन बनाए हैं. उनका औसत 44.12 और सर्वोच्च स्कोर 174 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.
  5. बेड डकेट : इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट आईसीसी के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रंग बिखेर सकते हैं. उनके नाम 19 वनडे मैचों में 831 रन बनाए हैं. डकेट का औसत 46.16 और सर्वोच्च स्कोर 107 का रहा है. उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं.
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025: तिरंगे से डरा पाकिस्तान, स्टेडियम पर नहीं लगाया भारत का झंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Last Updated : Feb 17, 2025, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.