बक्सर: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, जिल प्रशासन ने इसको लेकर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही चौसा में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
डीएम अमन समीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निजी चिकित्सक, निजी चिकित्सालय और दवा दुकानदारों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि अगर उनके यहां सर्दी,खांसी और इस तरह के लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति जाता है, तो वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देंगे. जिले को संक्रमण मुक्त रखने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं. अब तक जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. कुल 93 लोगों की जांच हुई है, जो की कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. लोगों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि वो कोई भी लक्षण चाहे मामूली सर्दी बुखार का ही क्यों ना हो? उसे कोई भी न छुपाएं.
'स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने वाले पर होगी FIR'
जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया आदि के सीमावर्ती 16 पंचायतों को बांस-बल्लों से पूरी तरह से सील किया गया है. इसके अतिरिक्त मुखिया और पंचायत सदस्यों से बैठक करने के साथ-साथ सीसीटीवी से सीमाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, चौसा में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में जिला पदाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. साथ ही उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त डीएम ने ये स्पष्ट किया है कि जो लोग स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.