ETV Bharat / state

Aurangabad News: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार युवक को बस ने कुचला, मौत - राजमार्ग संख्या 139 पर सड़क हादसे में युवक की मौत

बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. एनएच 139 पर बाइक सवार व्यक्ति अपने ससुराल से वापस लौट रहा था. तभी चित्रगोपी मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
औरंगाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:58 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर सड़क हादसे में युवक की मौत (Road Accident In Aurangabad) हो गई. जम्होर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद पटना मुख्य मार्ग पर चित्रगोपी मोड़ के पास मंटू ट्रेवल्स नामक बस ने उल्टी दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढे़ं- Rohtas Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

बाइक सवार की मौत : शहर के जम्होर थाना अंतर्गत एक बाइक सवार अपने ससुराल से निकलकर अपने मामा के घर रुपखाप गांव चला गया. वहां से घर लौटते समय चित्रगोपी मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार की कुचलने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बारुण थाना अंतर्गत जगजीत बिगहा गांव निवासी रंजन कुमार (पिता ललन यादव) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल: बताया जाता है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जख्मी युवक को ऑटो से औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक बता दिया. जानकारी मिली है कि युवक की अभी तीन साल पहले शादी हुई थी. वहीं उसका एक बेटा और बेटी भी है.

पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई: नगर थाना प्रभारी सतीश बिहारी शरण ने बताया कि 'पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही इस घटना की जानकारी मिल पाएगी'. स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के मुआवजे की मदद की मांग की है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर सड़क हादसे में युवक की मौत (Road Accident In Aurangabad) हो गई. जम्होर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद पटना मुख्य मार्ग पर चित्रगोपी मोड़ के पास मंटू ट्रेवल्स नामक बस ने उल्टी दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढे़ं- Rohtas Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

बाइक सवार की मौत : शहर के जम्होर थाना अंतर्गत एक बाइक सवार अपने ससुराल से निकलकर अपने मामा के घर रुपखाप गांव चला गया. वहां से घर लौटते समय चित्रगोपी मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार की कुचलने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बारुण थाना अंतर्गत जगजीत बिगहा गांव निवासी रंजन कुमार (पिता ललन यादव) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल: बताया जाता है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जख्मी युवक को ऑटो से औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक बता दिया. जानकारी मिली है कि युवक की अभी तीन साल पहले शादी हुई थी. वहीं उसका एक बेटा और बेटी भी है.

पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई: नगर थाना प्रभारी सतीश बिहारी शरण ने बताया कि 'पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही इस घटना की जानकारी मिल पाएगी'. स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के मुआवजे की मदद की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.