औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में महिला ने दो बच्चियों के साथ आत्महत्या की है. मामला जिले के ओबरा थाना क्षेत्र का है. महिला अपने पति के बाहर कमाने के लिए जाने से नाराज चल रही थी. दरअसल वह अपने पति से जिले में ही रहकर काम करने को कहती थी, लेकिन वो नहीं माना और कमाने के लिए बाहर चला गया. जिससे नाराज होकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
पढ़ें-नीट परीक्षा में लगातार असफलता ने छात्रा को डिप्रेशन में धकेला, फांसी लगाकर की आत्महत्या
औरंगाबाद में महिला ने बेटियों के साथ की आत्महत्या: मृतका की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार निवासी सितारा और उसकी 2 बेटियां सना और सिजा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि ओबरा बाजार में रहने वाले रुस्तम की पत्नी सितारा खातून अपने पति से घर पर ही रहकर काम करने को दबाव बना रही थी. जबकि उसका पति दूसरे राज्य में रहकर काम करता था. मंगलवार को फिर से पत्नी के रोकने के बावजूद वह काम पर चला गया.
पति के जाने से नाराज थी महिला: महिला के ससुर मोहम्मद गनी ने बताया कि रुस्तम के घर से जाने के बाद सितारा अपने बच्चों समेत कमरे में चली गई. दोपहर को पता चला कि उसने अपने बच्चों समेत आत्महत्या का प्रयास किया है. जिसके बाद तीनों को सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद ले जाया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए सितारा परवीन को नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान ही देर रात में उसकी भी मौत हो गई. मृतकों में सितारा परवीन और दो बेटियां 3 वर्षीय सना परवीन और 1 साल की सिजा परवीन शामिल है. इस संबंध में ओबरा थाना प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
"बेटा मोहम्मद रुस्तम बाहर काम करता है. इसी बात को लेकर उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था. सितारा रुस्तम को बाहर काम करने के लिए नहीं जाने देना चाहती थी लेकिन मंगलवार को रुस्तम बाहर चला गया. इसी से नाराज सितारा ने बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली."-मो. गनी, मृतका के ससुर
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टमाट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ओबरा पुलिस ने बताया कि ''पति और पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है. परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.''