शराब पीना एक शख्स को पड़ा महंगा, पत्नी ने भिजवाया जेल - अनीता देवी
मधोखाप गांव की रहने वाली अनीता देवी ने रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर अपने शराबी पति को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
औरंगाबादः मदनपुर थाना क्षेत्र के मधोखाप गांव में शराब पीकर पत्नी से गाली गलौज और मारपीट करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, पत्नी ने अपने शराबी पति को शराब पीने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया.
मधोखाप गांव की रहने वाली अनीता देवी ने अपने पति के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पति शराब पीकर आता था और गाली गलौज मारपीट करता था. जब मुझे बचाने के लिए सास और ससुर आए तो उनको भी लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया और घर का सारा समान तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः शौचालय सफाई के दौरान आ रही थी बदबू, विरोध में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से कर दिया हमला
रोज-रोज की मारपीट से तंग हुई पत्नी
अनीता देवी ने बताया कि रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करके शराबी पति प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया गया. उसे बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.