ETV Bharat / state

औरंगाबाद में स्कूल जा रहे शिक्षक दंपति को पिकअप वैन ने कुचला, दोनों की मौत - औरंगाबाद में सड़क हादसा

औरंगाबाद के Obra police station क्षेत्र के शंकरपुर गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब गांव के शिक्षक दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. जाम को हटाने की कोशिश में पुलिस घंटो जुटी रही.

सड़क हादसे में शिक्षक दम्पति की मौत
सड़क हादसे में शिक्षक दम्पति की मौत
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 2:17 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास बाइक सवार शिक्षक दंपति (Wife Husband Died In Road Accident At Aurangabad) को तेज रफ्तार एक पिकअप ने रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार दंपति की मौत हो गई. मृतक की पहचान ओबरा के शंकरपुर गांव निवासी अशोक पासवान और उनकी पत्नी बसंती कुमारी के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गया में कार और टैंकर की भीषण टक्कर, हादसे में डॉक्टर दंपति की मौत.. चालक की हालत नाजुक

अशोक मध्य विद्यालय लखडीहरा के थे शिक्षकः जानकारी अनुसार मृतक अशोक पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय लखडीहरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और उनकी पत्नी मध्य विद्यालय खरांटी में सहायक शिक्षक थी. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक अशोक पासवान को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी बसन्ती कुमारी ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.

चालक पुलिस के हवालेः बताया जाता है कि अशोक अपनी पत्नी के साथ विद्यालय जा रहे थे. उसी क्रम में शंकरपुर के पास पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही उनकी बाइक मुड़ी वैसे ही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया. दंपति की मौत के बाद जिले के तमाम शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पिकअप वैन और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

गांव में पसरा मातमः वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. सड़क पर लगे जाम को पुलिस हटाने की कोशिश में जुटी रही. उधर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत


औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास बाइक सवार शिक्षक दंपति (Wife Husband Died In Road Accident At Aurangabad) को तेज रफ्तार एक पिकअप ने रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार दंपति की मौत हो गई. मृतक की पहचान ओबरा के शंकरपुर गांव निवासी अशोक पासवान और उनकी पत्नी बसंती कुमारी के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गया में कार और टैंकर की भीषण टक्कर, हादसे में डॉक्टर दंपति की मौत.. चालक की हालत नाजुक

अशोक मध्य विद्यालय लखडीहरा के थे शिक्षकः जानकारी अनुसार मृतक अशोक पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय लखडीहरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और उनकी पत्नी मध्य विद्यालय खरांटी में सहायक शिक्षक थी. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक अशोक पासवान को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी बसन्ती कुमारी ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.

चालक पुलिस के हवालेः बताया जाता है कि अशोक अपनी पत्नी के साथ विद्यालय जा रहे थे. उसी क्रम में शंकरपुर के पास पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही उनकी बाइक मुड़ी वैसे ही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया. दंपति की मौत के बाद जिले के तमाम शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पिकअप वैन और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

गांव में पसरा मातमः वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. सड़क पर लगे जाम को पुलिस हटाने की कोशिश में जुटी रही. उधर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.