औरंगाबाद: बिहार सरकार ( Bihar Government ) के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग ( Department of Animal and Fisheries Resources ) के तत्वाधान में मत्स्य पालन ( Fisheries ) की आधुनिक ट्रेनिंग को लेकर जिले से 60 सदस्यीय एक जत्थे को नालंदा रवाना किया गया है. इन्हें मत्स्य पालन भ्रमण और दर्शन कार्यक्रम के तहत बायोफ्लॉक, चौर विकास, समेकित मत्स्य पालन और मात्स्यिकी तकनीकी का भ्रमण शामिल है. इस जत्थे को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- पूजन सामग्री को प्रवाहित करने गए युवक की डूबने से मौत
गौरतलब है कि मत्स्य पालकों की स्थिति में सुधार के लिए पशु और मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के लिए प्रशिक्षण योजना लाई गई है. जिसके अंतर्गत जिले के बारुण प्रखंड से चयनित किए गए. 60 मछली पालकों को प्रशिक्षण हेतु नालंदा ले जाया जा रहा है. बिहार सरकार की इस योजना से मछली पलकों के जीवन स्तर में सुधार होगा.
2 दिवसीय प्रशिक्षण पर मत्स्य पालक राजगीर गए हैं. ट्रेनिंग के लिए जा रहे मछली पालकों में मुख्य रूप से गुलाबचंद चौधरी, भजन चौधरी, शम्भू चौधरी, केदार चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, पारसनाथ चौधरी, गणेश चौधरी, रवि चौधरी, अजय चौधरी, विकास चौधरी, अमित चौधरी, रामजी चौधरी के साथ अन्य लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: 5 किलो गांजा के साथ ऑटो चालक समेत दो तस्कर गिरफ्तार
'औरंगाबाद जिले से चयनित 60 मत्स्य पालकों के एक जत्थे को आधुनिक ट्रेनिंग के लिए नालंदा के लिए रवाना किया गया है. इन्हें दो बसों में रवाना किया गया है. जहां बायो फ्लॉक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग 2 दिनों की होगी. जिसकी तकनीक का लाभ उठाकर वह अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाएंगे.' : सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की तीन बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में दो दिनों से लापता व्यवसायी का शव बरामद, हत्या कर नदी में फेंके जाने की आशंका