औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर स्थित छड़-सीमेंट की एक दुकान से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. दुकान मालिक ने बताया कि जब दुकान खोलने पहुंचा तो, देखा कि ऑफिस से बैटरी-इन्वर्टर और एसी समेत लाखों के सामान गायब हैं.
लाख रुपये की चोरी
बता दें चोरों ने उनके दुकान के कार्यालय में रखे एसी, एलसीडी, इनवर्टर, बैटरी, टीवी के अलावे काउंटर तोड़कर उसमें रखे 55 हजार रुपये नगद भी चुरा लिये. इस दौरान चोरों ने करीब सवा लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में उनके भाई संतोष कुमार उर्फ राजा बाबू ने स्थानीय थाना को सूचना दी है. जिले के दाउदनगर थानाध्यक्ष राजकुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. विभिन्न पहलुओं को देखा और काफी खोजबीन करने के बाद नहर के पास एक एसी फेंका पाया गया.