औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित सलैया थाना (Salaya Police Station) क्षेत्र के कोलहुआ मोड़ के समीप ऑटो दुर्घटना (Auto Accident) से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. इसमें थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. मामले में पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पलामू में ग्रामीणों की सूझबूझ से बची व्यापारी की जान
गौरतलब है कि कोलहुआ मोड़ के समीप एक ऑटो ने राहगीर को टक्कर मार दी थी. जिससे ग्रामीण उग्र हो गये और ऑटो चालक की पिटाई करने लगे. सलैया थाने में 25 जून 2021 को हुई इस घटना में पुलिस टीम पर हमला किया गया था. इस मामले में नामजद 15 आज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया था.
जबकि बचे सभी नामजद 10 आरोपी को पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्र के आदेश पर सलैया पुलिस ने कोलहुआ गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोलहुआ गांव निवासी रंजीत कुमार, विलास यादव, जिम्मेदार यादव, मनोज कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार बीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार रणविजय उर्फ अनिल, सुशील कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Aurangabad News:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को किया गिरफ्तार
'जून माह में सलैया थाने में एक मामला दर्ज हुआ था. दर्ज कांड में झड़प के दौरान पुलिस के साथ लोगों ने दुर्व्यवहार किया था. जिसमे थानाध्यक्ष समेत 4 जवानों को चोट लगी थी. इस मामले में 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.' : कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी
ये भी पढ़ें- दूल्हे की गाड़ी को टैंपू ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर
बताते चलें कि जिले के अति नक्सल प्रभावित सलैया थाना क्षेत्र के कोलहुआ मोड़ के समीप ऑटो दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. 20 से 25 ग्रामीणों ने थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इसमें थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इसी मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.