औरंगाबादः जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. जिसे चिकित्सकों की स्क्रीनिंग कमेटी की टीम ने आगे के जांच के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. संदिग्ध मरीज की पहचान अंबा थाना क्षेत्र का एरका निवासी संजय पासवान के रूप में हुई है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बताया जा रहा है संदिग्ध मरीज संजय पासवान 10 मार्च को ओमान से वापस लौटा है. सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद वह सदर अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंचा था. जहां कोरोना वायरस के संदेह के बाद उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और आगे की जांच के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
10 महीने से था ओमान में
मरीज संजय की पत्नी ने बताया कि वह पिछले 10 महीने से ओमान में था और वही सरिया के फैक्ट्री में काम करता था. उसने बताया कि ओमान में ही उसकी तबीयत खराब थी. वहां इलाज के बाद भी तबीयत ठीक नहीं हो पाई. जिसके बाद वो भारत लौट आया.
जांच रिपोर्ट के बाद पुष्टी
औरंगाबाद सिविल सर्जन ने बताया कि जब तक संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उसे कोरोना वायरस से संक्रमित कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, लक्षणों के आधार पर उन्होंने संजय को कोरोना वायरस संक्रमित होने की शंका जताई है.