औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है. यहां किराये को लेकर हुए विवाद में मकान मालिक ने किरायेदार छात्र की हत्या कर दी. मृतक छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
पहले भी हुई थी मारपीट
घटना के बारे में मृतक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि मैं अपने भाई सतीश कुमार के साथ विगत 4 साल से गांधीनगर के विष्णु लॉज में रहता था. किराये को लेकर मकान मालिक अक्सर मारपीट किया करता था. कई बार मकान खाली करने को कहा गया था. इसी दौरान लॉज मालिक अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर हम दोनों भाइयों की जमकर पिटाई की. जिससे हमलोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल हालत में हमदोनों भाइयों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर ले जाने की सलाह दी थी.
पुलिस के सामने हुई वारदात
घटना के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वारदात पुलिस के सामने हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रहीं. उन्होंने बताया कि दोनों भाई पुलिस के साथ लॉज से अपना सामान लाने गए हुए थे. इसी दौरान मकान-मालिक ने चोर-चोर का हल्ला कर छत से बड़े-बड़े पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जिससे एक बड़ा सा पत्थर सतीश कुमार के सिर पर आ लगा, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
'शव को अस्पताल में फेंक पुलिस हुई फरार'
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना के बाद शव को अस्पताल में फेंक कर फरार हो गई. इधर हत्या की खबर जानने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इस वारदात के बाद मृतक के परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है.