औरंगाबाद: औरंगाबाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की जिला पुलिस के द्वारा प्रयास की जा रही है. बैठक में आदेश दिया गया कि कोर्ट परिसर के अंदर किसी भी व्यक्ति को तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाए. साथ ही कई दिशा-निर्देश दिये गये.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये गये बैठक के बारे में व्यवहार न्यायालय प्रशासन प्रभारी अनिल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में कई सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि कोर्ट परिसर में बने वाच टावर पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और गेट नंबर 1 पर मेटल डिटेक्टर से लोगों की सघन तलाशी करने के बाद ही कोर्ट परिसर में दाखिल होने दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर पुलिस बलों की तैनाती की जाए. वहीं, जांच के लिए महिला पुलिस भी तैनात किए जाएं.
बैठक में डीएम-एसपी रहे मौजूद
इस बैठक में डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह एसडीओ प्रदीप कुमार एसडीपीओ अनूप कुमार के साथ कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.