ETV Bharat / state

औरंगाबाद: चुनाव को लेकर झारखंड राज्य से सटे चेक पोस्ट पर एसपी और डीएम ने की वाहनों की सघन जांच - Vehicle checking campaign

आगामी विधान सभा निर्वाचन के मद्देनजर ज़िले भर में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम द्वारा जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

aurangabad
औरंगाबाद
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:24 PM IST

औरंगाबाद: ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा निर्वाचन के मद्देनजर ज़िले भर में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम द्वारा जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा भी सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका जिले के झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती अंबा थाना स्थित एरका चेकपोस्ट और अन्य चेक पोस्ट पर पहुंचे. इस दौरान उनके द्वारा कई वाहनों की जांच भी की गई. डीएम ने बताया कि सभी चेकपोस्ट पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. सभी फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक दल को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

निर्वाचन व्यय कोषांग की स्थापना
इन सारी गतिविधियों के समन्वय के लिए अलग से निर्वाचन व्यय कोषांग की स्थापना की गई है. इस कोषांग के अन्तर्गत एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, मद्य अनुश्रवण समिति, ज़िला व्यय अनुश्रवण समिति और लेखा टीम का गठन किया गया है. ये सभी टीमें आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण में मदद करेंगी. वहीं वाहनों की विशेष रूप से जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जो जिले के विभिन्न सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं.

औरंगाबाद: ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा निर्वाचन के मद्देनजर ज़िले भर में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम द्वारा जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा भी सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका जिले के झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती अंबा थाना स्थित एरका चेकपोस्ट और अन्य चेक पोस्ट पर पहुंचे. इस दौरान उनके द्वारा कई वाहनों की जांच भी की गई. डीएम ने बताया कि सभी चेकपोस्ट पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. सभी फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक दल को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

निर्वाचन व्यय कोषांग की स्थापना
इन सारी गतिविधियों के समन्वय के लिए अलग से निर्वाचन व्यय कोषांग की स्थापना की गई है. इस कोषांग के अन्तर्गत एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, मद्य अनुश्रवण समिति, ज़िला व्यय अनुश्रवण समिति और लेखा टीम का गठन किया गया है. ये सभी टीमें आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण में मदद करेंगी. वहीं वाहनों की विशेष रूप से जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जो जिले के विभिन्न सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.