औरंगाबाद : जिले में अवैध रूप से भंडारित किए गए 60 से 70 हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया है. ये अवैध बालू सोन तटीय क्षेत्र बारुण प्रखंड के करमडीह गांव के पास जीटी रोड पर से जब्त किया गया है, जहां एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है.
बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने जीटी रोड पर हो रहे पुल निर्माण के समीप भंडारित किए गए इस बालू को जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध प्रशासन की छापेमारी
जिले के बारुण प्रखण्ड के सोन तटीय इलाके में बुधवार को जिला प्रशासन ने अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में ये बात सामने आयी कि बारुण में जीटी रोड पर सिक्स लेन के लिए बन रहे पुल निर्माण में काम करने वाली कम्पनी सोन नदी से अवैध तरीके से बालू खनन कर डंप कर रही है. इस डंप किए गए बालू को नेशनल हाइवे पुल और सड़क के निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है. खनन विभाग ने इस मामले में जांच की बात कही है.
अवैध बालू लदा एक बड़ा हाइवा भी जब्त
बुधवार को बालू संवेदक आदित्य मल्टी कॉम के प्रतिनिधि कमलेश गौरव और पंकज कुमार से प्रशासन को सूचना मिली की बारुण के करमडीह गांव के पास नेशनल हाइवे के पास ही बालू डंप किया गया है, जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें 60 से 70 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया. वहीं अवैध बालू लिए हुए एक बड़े हाइवा को भी पकड़ा गया है. छापेमारी में सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, बारुण सीओ बसंत कुमार राय और बारुण थानाध्यक्ष रंजय कुमार शामिल रहे.
डंप स्थल के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जांच के क्रम में ये भी बात सामने आयी कि सोन नदी में अवैध तरीके से निजी पोकलेन से बालू खनन किया जा रहा है. रोके जाने पर मिट्टी निकालने का चालान दिखाया जाता है. इधर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बालू को जब्त कर लिया गया है. डंप स्थल के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही जो भी निर्माण कंपनी के नाम पर या उसमें संलिप्तता पायी गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व में भी जीटी रोड के निर्माण कार्य में अवैध बालू का प्रयोग करने का आरोप लग चुका है. इस बार जिला प्रशासन इस मामले की जांच सख्ती से कर रहा है.