ETV Bharat / state

औरंगाबाद: SDO ने कालाबाजारी का 13 बोरी अनाज किया जब्त - औरंगाबाद समाचार

औरंगाबाद जिले में एसडीओ ने कालाबाजारी का 13 बोरा अनाज जब्त किया है. यह अनाज गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई है. वहीं अनाज की कालाबाजारी के मामले में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

sdo 13 seized sacks of grains
13 बोरी अनाज जब्त
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 12:59 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के पास भखरुआं मोड़ से पीडीएस अनाज की कालाबाजारी करते एक ई-रिक्शा पर लदे अनाज को पकड़ा गया. इस अनाज की सूचना मिलने पर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने खुद पीछा कर इसे पकड़ा.

कालाबाजारी का अनाज जब्त
जिले के दाउदनगर के भखरुआं से गया रोड स्थिति बाजार समिति के पीछे से एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने 13 बोरा कालाबाजारी का अनाज जब्त किया है. एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कालाबाजारी का अनाज गया रोड की ओर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं उन्होंने जब पीछा करना शुरू किया तो बाजार समिति के पीछे सरोज कुमार की दुकान के पास ई-रिक्शा जाकर रुक गया. वहीं एसडीओ ने वाहन सहित अनाज को जब्त कर लिया. जब्त चावल और गेंहू का गोदाम में मिलान कराया गया तो चावल गोदाम का ही निकला, लेकिन गेहूं का मिलान नहीं हो पाया है.

SDO Kumari Anupam Singh
एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह
कार्रवाई की गई शुरू इस संबंध में दुकानदार नंदलाल तिवारी से पूछताछ की गई तो वे स्पष्ट नहीं बता पाए. एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदारों सरोज कुमार और नंदलाल तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद भखरुआं मोड़ से ही वाहन का पीछा किया गया जिसके बाद बाजार समिति के पीछे इसे जब्त किया गया.

कुल 13 बोरा अनाज बरामद
ई-रिक्शा चालक से इस सम्बंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह अनाज नंदलाल तिवारी ने ऑटो पर लादा था और सरोज कुमार की दुकान पर भेजने को कहा था.
फिलहाल 11 बोरा चावल और 2 बोरा गेहूं एसडीओ ने जब्त कर लिया है. अनाज को जब्त करने के बाद उसे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय लाया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है.

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के पास भखरुआं मोड़ से पीडीएस अनाज की कालाबाजारी करते एक ई-रिक्शा पर लदे अनाज को पकड़ा गया. इस अनाज की सूचना मिलने पर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने खुद पीछा कर इसे पकड़ा.

कालाबाजारी का अनाज जब्त
जिले के दाउदनगर के भखरुआं से गया रोड स्थिति बाजार समिति के पीछे से एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने 13 बोरा कालाबाजारी का अनाज जब्त किया है. एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कालाबाजारी का अनाज गया रोड की ओर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं उन्होंने जब पीछा करना शुरू किया तो बाजार समिति के पीछे सरोज कुमार की दुकान के पास ई-रिक्शा जाकर रुक गया. वहीं एसडीओ ने वाहन सहित अनाज को जब्त कर लिया. जब्त चावल और गेंहू का गोदाम में मिलान कराया गया तो चावल गोदाम का ही निकला, लेकिन गेहूं का मिलान नहीं हो पाया है.

SDO Kumari Anupam Singh
एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह
कार्रवाई की गई शुरू इस संबंध में दुकानदार नंदलाल तिवारी से पूछताछ की गई तो वे स्पष्ट नहीं बता पाए. एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदारों सरोज कुमार और नंदलाल तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद भखरुआं मोड़ से ही वाहन का पीछा किया गया जिसके बाद बाजार समिति के पीछे इसे जब्त किया गया.

कुल 13 बोरा अनाज बरामद
ई-रिक्शा चालक से इस सम्बंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह अनाज नंदलाल तिवारी ने ऑटो पर लादा था और सरोज कुमार की दुकान पर भेजने को कहा था.
फिलहाल 11 बोरा चावल और 2 बोरा गेहूं एसडीओ ने जब्त कर लिया है. अनाज को जब्त करने के बाद उसे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय लाया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.