औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के पास भखरुआं मोड़ से पीडीएस अनाज की कालाबाजारी करते एक ई-रिक्शा पर लदे अनाज को पकड़ा गया. इस अनाज की सूचना मिलने पर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने खुद पीछा कर इसे पकड़ा.
कालाबाजारी का अनाज जब्त
जिले के दाउदनगर के भखरुआं से गया रोड स्थिति बाजार समिति के पीछे से एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने 13 बोरा कालाबाजारी का अनाज जब्त किया है. एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कालाबाजारी का अनाज गया रोड की ओर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं उन्होंने जब पीछा करना शुरू किया तो बाजार समिति के पीछे सरोज कुमार की दुकान के पास ई-रिक्शा जाकर रुक गया. वहीं एसडीओ ने वाहन सहित अनाज को जब्त कर लिया. जब्त चावल और गेंहू का गोदाम में मिलान कराया गया तो चावल गोदाम का ही निकला, लेकिन गेहूं का मिलान नहीं हो पाया है.
कुल 13 बोरा अनाज बरामद
ई-रिक्शा चालक से इस सम्बंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह अनाज नंदलाल तिवारी ने ऑटो पर लादा था और सरोज कुमार की दुकान पर भेजने को कहा था.
फिलहाल 11 बोरा चावल और 2 बोरा गेहूं एसडीओ ने जब्त कर लिया है. अनाज को जब्त करने के बाद उसे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय लाया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है.