औरंगाबादः जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए जिले में रोटरी क्लब की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. ये जुलूस शहर के गेट स्कूल से शुरू होकर विभिन्न जगहों से होते हुए समाहरणालय के पास आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर क्लब के सैकड़ों सदस्य ने रैली में हिस्सा लिया.
मानव श्रृंखला का समर्थन
रोटरी क्लब के एक सदस्य ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार की ओर से 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला का समर्थन करना है. उन्होंने कहा कि श्रृंखला के माध्यम से दहेज प्रथा का विरोध, शराबंदी का समर्थन, बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध और जल बचाने का संदेश देना है.
दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
रोटरी क्लब की ओर से निकाली गई रैली में सभी बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे. हेलमेट पहनने के साथ ही क्लब के सदस्यों ने समाज को सड़क सुरक्षा का भी संदेश दिया.