औरंगाबाद: बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने औरंगाबाद नगर परिषद में खुलेआम भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा है कि नगर परिषद के सफेदपोश अधिकारी, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भ्रष्टाचार कर रहे हैं. फिलहाल, इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
'विभाग में हो रही लूट-खसोट'
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का आरोप है कि कुछ नगर परिषद के पदाधिकारी अपने रिश्तेदारों के नाम पर ठेकेदारी ले रहे हैं. विभाग में सारा काम गलत तरीके से हो रहा है. मंत्री की मांग थी कि जिलाधिकारी जल्द से जल्द इस मामले में जांच के आदेश दें.
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मंत्री रामाधार सिंह ने कहा है कि जिलाधिकारी की बदनामी हो रही है. नगर परिषद पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और लूट का अड्डा बन चुका है. इस बाबत जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि नगर परिषद पर लगे भ्रष्टाचार की जांच करने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने जांच के संबंध में लोक जन शिकायत पदाधिकारी से लिखित मांग की है. उसके बाद जिले के वरीय पदाधिकारी से इसकी जांच कराएंगे और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.