औरंगाबाद: जिले में आयोजित सूर्य महोत्सव में पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने खनन और भूतत्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद पर कई गंभीर लगाए हैं. रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर खनन माफियाओं से सांठगांठ करने और अपने कार्यशैली से बिहार सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ के बर्बाद होने का खतरा शुरू हो रहा है. यहां पर खनन माफिया लगातार खनन कर रहे हैं, लेकिन इस पर रोक नहीं लगाई रही है. उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग की.
खान और भूतत्व मंत्री ने किया कटाक्ष
खनन और भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने सूर्य महोत्सव में मंच से ही रामाधार सिंह पर इशारों इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए. कई बार ऊंची जाति में जन्म लेने वाले लोग ही नीचा काम कर जाते हैं. इसलीए कर्म से ही किसी की पहचान होती है.