ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सूर्य महोत्सव में चढ़ा सियासी रंग, रामाधार सिंह ने लागए ब्रजकिशोर बिंद पर कई आरोप - Minister of Mines and Ghosts accused of illegal mining

रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ के बर्बाद होने का खतरा शुरू हो रहा है. इस पर खनन और भूतत्व मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:36 PM IST

औरंगाबाद: जिले में आयोजित सूर्य महोत्सव में पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने खनन और भूतत्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद पर कई गंभीर लगाए हैं. रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर खनन माफियाओं से सांठगांठ करने और अपने कार्यशैली से बिहार सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

पेश है रिपोर्ट

रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ के बर्बाद होने का खतरा शुरू हो रहा है. यहां पर खनन माफिया लगातार खनन कर रहे हैं, लेकिन इस पर रोक नहीं लगाई रही है. उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग की.

औरंगाबाद
सूर्य महोत्सव के दौरान मौजूद नेतागण

खान और भूतत्व मंत्री ने किया कटाक्ष
खनन और भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने सूर्य महोत्सव में मंच से ही रामाधार सिंह पर इशारों इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए. कई बार ऊंची जाति में जन्म लेने वाले लोग ही नीचा काम कर जाते हैं. इसलीए कर्म से ही किसी की पहचान होती है.

औरंगाबाद: जिले में आयोजित सूर्य महोत्सव में पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने खनन और भूतत्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद पर कई गंभीर लगाए हैं. रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर खनन माफियाओं से सांठगांठ करने और अपने कार्यशैली से बिहार सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

पेश है रिपोर्ट

रामाधार सिंह ने ब्रजकिशोर बिंद पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ के बर्बाद होने का खतरा शुरू हो रहा है. यहां पर खनन माफिया लगातार खनन कर रहे हैं, लेकिन इस पर रोक नहीं लगाई रही है. उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग की.

औरंगाबाद
सूर्य महोत्सव के दौरान मौजूद नेतागण

खान और भूतत्व मंत्री ने किया कटाक्ष
खनन और भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने सूर्य महोत्सव में मंच से ही रामाधार सिंह पर इशारों इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए. कई बार ऊंची जाति में जन्म लेने वाले लोग ही नीचा काम कर जाते हैं. इसलीए कर्म से ही किसी की पहचान होती है.

Intro:bh_au_04_ramadhar_alleged_vis_byte_pkg_bh10003
संक्षिप्त:- देव सूर्य महोत्सव पर चढ़ा राजनीति का रंग पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह जिले के प्रभारी मंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बींद पर कई आरोप लगाए हैं।
एंकर:- पूर्व सहकारिता मंत्री तथा भाजपा वरिष्ठ नेता रामाधार सिंह ने खान और भूतत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद पर कई गंभीर लगाया है।


Body:गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि खनन विभाग के कारण मदनपुर के सीता थापा और रफीगंज के प्रचार पहाड़ बर्बाद होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है यहां के माफिया द्वारा खनन किया जा रहा है लेकिन इस पर रोक नहीं लगा सकी। चाहे कुछ भी हो जाए उन्होंने कहा कि कौन नेता पैसा लेते हैं उसकी जांच कराया जाए।


Conclusion:V.O.1 पूर्व मंत्री रामाधार सिंह उन्होंने अपनी ही पार्टी के मंत्री पर खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली के वजह से सरकार की बदनामी हो रही है।
1.बाईट:- रामाधार सिंह ,पूर्व सहकारिता, मंत्री बिहार सरकार
V.o.2 प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद मंच से ही कहा कि इशारों इशारों में पूर्व मंत्री रामाधार सिंह पर भी कटाक्ष किया देव की पवित्रता को धूमिल मत कीजिए मंत्री ने कहा कि कई बार ऊंची जाति में जन्म लेने वाले लोग ही नीचा काम कर जाते हैं और कर्म से ही किसी की पहचान होती है।
2.बाईट:- ब्रजकिशोर बींद- खान एवं भूतत्व मंत्री सह प्रभारी मंत्री बिहार सरकार।
नोट:-wrap मंत्री का बाइट भेजे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.