औरंगाबाद: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिले में पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत शहर के पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन एकादश और पत्रकार के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
कई पत्रकार रहे मौजूद
बता दें इस फैंसी क्रिकेट मैच में जिले के विभिन्न अखबारों और चैनल के पत्रकार मौजूद रहे. इस मैच में एसपी दीपक बरनवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ सदर डॉ प्रदीप कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दरभंगा पहुंचे नीतीश कुमार, कहा शिक्षा के विकास में अबुल कलाम आजाद की है महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस प्रशासन एकादश ने जीता मैच
मैच में पत्रकार टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 74 रन बनाए. वहीं पुलिस प्रशासन एकादश ने आठ विकेट से इस फैंसी मैच को जीत लिया. एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि हार-जीत कोई मायने नहीं रखती. सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.