ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बालू माफियाओं को खाकी का खौफ नहीं, पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 2:12 PM IST

औरंगाबाद में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस के दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला
औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना इलाके के भगवान बीघा बालू घाट ( Bhagwan Bigha Balu Ghat ) पर अवैध बालू ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दाउदनगर थाना प्रभारी बाल-बाल बच गये. वहीं खनन पदाधिकारी ( Mining Officer ) की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 24 नामजद और 8 अज्ञात बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोन नदी के तटीय इलाके से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने के क्रम में बालू माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया और ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गया. बालू माफियाओं ने दाउदनगर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा और खनन निरीक्षक आजाद आलम की गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिया.

वहीं इस घटना में दो सिपाही लाल बाबू यादव और अशोक पांडे गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. वहीं थानाध्यक्ष और खनन निरीक्षक जान बचाकर भाग खड़े हुए. औरंगाबाद खनन निरीक्षक आजाद आलम द्वारा बालू माफियाओं पर दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी

इस घटना के संबंध में औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 22 से 23 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उपद्रवी तत्वों की पहचान कर ली गयी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना पर खनन निरीक्षक और उनके नेतृत्व में पुलिस बल भगवान बिगहा जाकर सोन तटीय इलाके में पहुंची थी. जहां से एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर भगवान बिगहा गांव होते हुये दाउदनगर थाना लाया जा रहा था.

इसी दौरान गांव में पहुंचते ही बालू माफियाओं ने घेरकर हल्ला-हंगामा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुये ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस घटना में बिहार पुलिस के जवान लाल बाबू यादव और अशोक पांडे होमगार्ड के जवान जख्मी हुये हैं. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया गया. उपद्रवी तत्वों ने खनन निरीक्षक के स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना इलाके के भगवान बीघा बालू घाट ( Bhagwan Bigha Balu Ghat ) पर अवैध बालू ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दाउदनगर थाना प्रभारी बाल-बाल बच गये. वहीं खनन पदाधिकारी ( Mining Officer ) की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए 24 नामजद और 8 अज्ञात बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोन नदी के तटीय इलाके से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने के क्रम में बालू माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया और ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गया. बालू माफियाओं ने दाउदनगर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा और खनन निरीक्षक आजाद आलम की गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिया.

वहीं इस घटना में दो सिपाही लाल बाबू यादव और अशोक पांडे गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. वहीं थानाध्यक्ष और खनन निरीक्षक जान बचाकर भाग खड़े हुए. औरंगाबाद खनन निरीक्षक आजाद आलम द्वारा बालू माफियाओं पर दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी

इस घटना के संबंध में औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 22 से 23 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उपद्रवी तत्वों की पहचान कर ली गयी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना पर खनन निरीक्षक और उनके नेतृत्व में पुलिस बल भगवान बिगहा जाकर सोन तटीय इलाके में पहुंची थी. जहां से एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर भगवान बिगहा गांव होते हुये दाउदनगर थाना लाया जा रहा था.

इसी दौरान गांव में पहुंचते ही बालू माफियाओं ने घेरकर हल्ला-हंगामा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुये ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस घटना में बिहार पुलिस के जवान लाल बाबू यादव और अशोक पांडे होमगार्ड के जवान जख्मी हुये हैं. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया गया. उपद्रवी तत्वों ने खनन निरीक्षक के स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.