औरंगाबाद: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. डीएम सौरभ जोरवाल और औरंगाबाद पुलिस ऑब्जर्वर ने ईवीएम कोषांग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित ईवीएम कोषांग में पुलिस प्रेक्षक ने सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
विधानसभा क्षेत्र का नाम
सच्चिदानंद सिन्हा ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए सभी स्ट्रॉन्ग रूम के आगे फायर एक्सटिंगिशर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने पीसीसीपी के साथ बैलट बॉक्स को ले जाने के लिए अलग से कुछ लेबर को टैग करने के लिए कहा है.
सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का निर्देश
पुलिस प्रेक्षक ने कुछ आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विधान सभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम के अरेंजमेंट पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि वैसे ईवीएम जिनमें एरर आ रहा है, उनको अलग कर स्टोर करना सुनिश्चित किया जाये.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, मनोज कुमार, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इकबाल, वज्र गृह प्रभारी, राम प्रवेश यादव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.