औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले के काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च की.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस मुस्तैद
काराकाट लोकसभा सीट के वोटरों को भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जिले के दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की टीम ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के भखरुआ मोड़ होते हुए शहर के लगभग सभी पुरानी गलियों में फ्लैग मार्च की. साथ ही पुलिस चुनाव में उत्पाद मचाने वाले लोगों पर नजर रख रही है.
मतदाता को कर रहे हैं जागरूक
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि काराकाट लोकसभा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए औरंगाबाद पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. यहां इलाके में रोज फ्लैग मार्च चलती रहती है. उन्होंने कहा कि ये फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है. जिससे मतदाता जागरुक होकर अपने घरों से निकल कर वोट करे. उन्होंने बताया कि जिले के जितने भी संवेदनशील इलाके हैं. पुलिस उन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर रही है.