औरंगाबाद: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच बढ़ते मरीजों के बीच औरंगाबाद सदर अस्पताल में गुरुवार से ओपीडी सेवा की दोबारा से शुरुआत की गई है.
ओपीडी सेवा शुरु
सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने कहा कि सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरु होने से यहां सैकडों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. लोग एक जगह इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क के ही लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें और सरकारी नियमों का पालन करें.
सरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मरीजों की संख्या कम होने की वजह से यह सेवा इमरजेंसी बिल्डिंग में दी जा रही थी. लेकिन जैसे ही कोरोना का प्रभाव थोड़ा कम हुआ. अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी. नतीजतन अस्पताल के ओपीडी को अपने भवन में फिर से चालू करना पड़ गया. जिससे कि मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी सहूलियत हो सके. हालांकि, यहां भी कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.