औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखंड में एक अधेड़ की पटना मुख्य कैनाल में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान लबदना गांव निवासी 50 वर्षीय रामदेनी राम के रूप में हुई है.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Buxar News: नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत
डूबने से अधेड़ की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक नहर में एक व्यक्ति को गिरते हुए देखा गया. इसकी सूचना पर आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन पहुंचे. रामदेनी को मुख्य कैनाल से बाहर निकाल कर घर लाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.