औरंगाबाद: छात्र संगठनों में टकराव अब हिंसक रूप लेता जा रहा है. जेएनयू के बाद अहमदाबाद में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर विपक्षी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगा है. इसके विरोध में औरंगाबाद के रमेश चौक पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.
गृहमंत्री का पुतला दहन
अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्रों पर विद्यार्थी परिषद के गुंडों द्वारा बर्बरता पूर्वक हमले के विरोध में बिहार के औरंगाबाद में विरोध किया गया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला इकाई ने शहर के मुख्य चौक, रमेश चौक पर अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध जताया.
'BJP की गुंडागर्दी से छात्र त्राहिमाम'
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सिन्हा कॉलेज अध्यक्ष सचिन कुमार और जिला अध्यक्ष भीम चौहान ने कहा कि पूरे देश में भाजपा और भाजपा समर्थित संगठनों के द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. इन संगठनों की गुंडागर्दी से लोग परेशान हैं. आए दिन जो लोग सरकार और भाजपा के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए उनके साथ मारपीट की जा रही है.
मारपीट कर रहे ABVP को सरकारी संरक्षण- NSUI
बता दें कि जेएनयू में हुए हमले के विरोध में अहमदाबाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें विद्यार्थी परिषद के छात्रों के द्वारा एनएसयूआई के छात्रों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद ये आरोप लग रहे हैं कि गुंडागर्दी कर रहे लड़कों को सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार अगर अपना यह रवैया नहीं बदलती है तो वे लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.