औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में 3 बच्चों के पिता ने कथित रूप से शादी की नीयत से एक नाबालिग को बहला फुसला कर (Abducted minor in love affair) भगा ले गया. मामाल गोह थाना क्षेत्र का है. नाबालिग लड़की अपने मामा के यहां रहती थी. इस मामले में लड़की की मामी के बयान पर केस दर्ज किया गया. लड़की की मामी ने अगवा किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: इसे तो अपनी शादी का दिन भी याद नहीं.. इंतजार करती रही दुल्हन..पहुंचा तो..
क्या है मामला: औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की अपने मामा के घर पर रह रही थी. लड़की को उपहारा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक बहला फुसला कर भगा ले गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक 3 बच्चों का पिता है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी के घर जाकर पूछताछ की लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी: गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि नाबालिग लड़की की मामी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें बताया कि उनकी भांजी बीते 14 मार्च की दोपहर अपने घर जाने के लिए निकली थी. लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसे उपहारा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक बहला-फुसला कर ले गया है.
"मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी 3 बच्चों का पिता है, वहीं लड़की नाबालिग है. फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है. आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए लोकेशन की जांच की जा रही है. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है"- किरण कुमारी, एसआई