औरंगाबाद: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में गुरुवार को विभिन्न राज्यों से लगभग 537 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंचे. यहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद बसों के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रखंडों में भेजा गया.
सभी को 14 दिनों तक के लिए किया गया क्वॉरेंटाइन
इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 537 प्रवासी मजदूर औरंगाबाद पहुंचे हैं. सभी की जांच स्टेशन परिसर में ही की गई. इसके बाद उन्हें अल्पाहार देकर संबंधित प्रखंडों के लिए बसों के माध्यम से रवाना कर दिया गया. ये सभी अपने प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहेंगे. यहां उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से सारी व्यवस्थाएं दी जाएंगी.
मरीजों की संख्या पहुंची 63
बता दें कि औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 63 पहुंच चुकी है. जबकि अब तक 29 मरीज रिकवर हो चुके हैं. ये मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उनकी तीन बार कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी मौजूदा समय में 34 एक्टिव केस है.